ब्रेकिंग न्यूज

प्रदेश में 43654 कोरोना के मामले एक्टिव


लखनऊ।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 87,348 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें 59,846 रेपिड एन्टीजन टेस्ट तथा शेष आर0टी0पी0सी0आर0, ट्रूनेट मशीन तथा अन्य विधि से जांच की गयी। इस प्रकार कोविड-19 की जांच में 27 लाख का आकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक 27,97,687 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में विगत 24 घंटो मे कोरोना के 4698 नये मामले आये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 43654 कोरोना के मामले एक्टिव हैं, जिसमें 14,206 मरीज होम आइसोलेशन, 1282 लोग प्राइवेट हास्पिटल में तथा 178 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में है। अब तक 63402 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि अबतक 20,103 मरीज होम आइसोलेशन की फैसलिटी का उपयोग कर चुके है तथा 5897 मरीज होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर चुके है। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 2054 पूल की जांच की गयी, जिसमें 1895 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 159 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी।
श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के अन्तर्गत 2,21,673 सर्विलांस टीम द्वारा 1,57,94,134 घरों के 7,95,68,776 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 61,350 कोविड हेल्प डेस्क विभिन्न विभागों, निजी प्रतिष्ठानों, उद्योगों में स्थापित कर दिये गये है। इन कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से 3,12,972 लक्षणात्मक लोग मिलें।

कोई टिप्पणी नहीं