ब्रेकिंग न्यूज

24 घंटे में सामने आए 70 हजार पॉजिटिव केस



नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के करीब 70 हजार पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत में कुल कोरोना की संख्या 28 लाख के पार कर गई है। इस महामारी ने अभी तक 53 हजार से अधिक मरीजों की जान ले ली है। राहत की बात यह है कि 20 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 69,652 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही 977 मरीजों की मौत भी हो गई।इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामले 28,36,926 हो गए हैं। इनमें से 6,86,395 केस हैं और 20,96,665 या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है। अगर कोरोना टेस्ट की बात करें तो, बीते 24 घंटे में नौ लाख से अधिक सैंपल की कोविड जांच की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं