ब्रेकिंग न्यूज

24 घंटे में 52050 नए मामले सामने आए कोरोना के

नई दिल्ली
 केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 52,050 नए मामले सामने आए हैं और 803 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18,55,746 हो गई है। जिनमें से 5,86,298 सक्रिय मामले हैं, 12,30,510 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 38,938 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दो दिनों से देश में अमेरिका से भी ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में भारत में 52 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले दर्ज किए गए, जबकि अमेरिका में यह संख्या 48 हजार के आसपास रही। कोरोना से जुड़े आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 52,050 नए मामले सामने आए। वहीं, अमेरिका में इसी दौरान 48,622 मामले सामने आए और 568 लोगों की जान गई।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोग तेजी से ठीक हो रहे हैं। अभी सिर्फ 10207 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा 124254 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 4021 लोगों की जान गई है। उधर, यूपी की बात करें तो यहां 55393 लोग रिकवर हुए हैं, जबकि 40191 लोगों का इलाज जारी है। 1778 लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत हुई है। 


कोई टिप्पणी नहीं