ब्रेकिंग न्यूज

एक दिन में 1,02,982 सैम्पल की जांच


लखनऊ । अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना  अवनीश कुमार अवस्थी ने आज लोक भवन स्थित मीडिया सेंटर में मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री   ने आज जनपद बरेली एवं सहारनपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य हेतु आवश्यक निर्देश भी दिये। उन्होंने आज नोएडा के सेक्टर 39 में 400 बेड एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक कोरोना अस्पताल का भी उद्घाटन किया।श्री अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कल एक दिन में 1,02,982 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक 29,96,406 सैम्पल की जांच की गयी है। उत्तर प्रदेश टेस्टिंग मे देश के अन्य राज्यों की तुलना में अग्रणी है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश एकमात्र राज्य तमिलनाडु से कोविड-19 की टेस्टिंग की कुल संख्या में लगभग 2 लाख मात्र से पीछे है। प्रदेश में विगत 24 घंटो में कोरोना के 4800 नये मामले आये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 46,177 कोरोना के मामले एक्टिव हैं, जिसमें 15,678 मरीज होम आइसोलेशन, 1352 लोग प्राइवेट हास्पिटल में तथा 178 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में है। अब तक 69,833 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं