ब्रेकिंग न्यूज

प्राथमिक विद्यालय के रसोईघर में सरसों का डंठल

सुलतानपुर।प्राथमिक विद्यालय ग्रामीणों  का सामान रखने का संसाधन बन गया है। विद्यालय में भूसा रखकर जानवर बांधने के साथ रसोईघर में सरसों का डंठल रखा है।
शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मियों की लापरवाही साफ जाहिर है।धनपतगंज शिक्षा क्षेत्र के बरासिन में स्थित प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुर ग्रामीणों के उपयोग का साधन बन गया है।विद्यालय के बरामदे में जहां भूसा रखकर जानवर बांधने से गंदगी का अंबार लगा है। वही रसोई घर में सरसों का डंठल रखा गया है। सरकार ने एक जुलाई से विद्यालयों में सभी शिक्षकों ,शिक्षणेत्तर कर्मियों को उपस्थित रह कर विद्यालय की साफ सफाई कराने, सेनीटाइज करने का आदेश दे रखा है। दो सप्ताह बीतने के बाद भी विद्यालय और रसोईघर की साफ सफाई कराने को कौन कहे ,विद्यालय के बरामदे में बैठना मुश्किल है। साफ सफाई ना होने से विद्यालय में सांप बिच्छू सहित अन्य जानवरों के छिपे रहने की आशंका है। शिक्षा विभाग के जिम्मेदार लोग अनजान बने बैठे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं