अयोध्या:राम मंदिर निर्माण का काम अगस्त के पहले हफ़्ते से शुरू हो सकता है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की शनिवार को हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगस्त के पहले हफ़्ते की 2 तारीखें दी गई हैं. ये तारीखें हैं 3 अगस्त और 5 अगस्त. इन दो तारीख़ों में जिस भी दिन प्रधानमंत्री अपनी सहमति देंगे, उस दिन भूमि पूजन करके निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक़ 5 अगस्त को पूर्णिमा के दिन पीएम अयोध्या आकर भूमि पूजन में हिस्सा ले सकते हैं. इस कार्यक्रम में डेढ़ सौ से 200 लोगों की मौजूदगी में भूमि पूजन कराया जा सकता है. इसके अलावा मंदिर के मॉडल में भी कुछ बदलावों को न्यास ने मंजूरी दी है.न्यास के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 3 अगस्त और 5 अगस्त की तारीख़ दी गई है. इन दोनों में से किसी एक तारीख़ को पीएम अयोध्या आएंगे और भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण के काम का औपचारिक शुरुआत करेंगे. उन्होंने बताया कि नए मॉडल के मुताबिक़ मंदिर को ज़्यादा भव्य और दिव्य बनाने की योजना थी, लेकिन सॉइल टेस्टिंग के बाद मंदिर को बहुत ज़्यादा बड़ा और ऊंचा बनाना ख़तरनाक हो सकता है, इसलिए कुछ बदलाव ही किये गए हैं> उन्होंने बताया कि अगर सब कुछ सामान्य रहा तो मंदिर का काम भूमि पूजन से 30 से 35 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा.
अगस्त के पहले हफ़्ते में शुरू होगा राम मंदिर का निर्माण
Reviewed by सुल्तानपुर टाइम्स
on
7/19/2020 11:02:00 am
Rating: 5
कोई टिप्पणी नहीं