ब्रेकिंग न्यूज

भाग्य को कोसने के बजाय वोट की ताकत से करे मोस्ट बहुजन अपना भविष्य निर्माण: श्यामलाल


सुलतानपुर। भदैयाँ ब्लॉक के न्याय पंचायत बरुई में "सारे बन्धन तोड़ो-मोस्ट (बहुजन) समाज जोड़ो" का न्याय पंचायत स्तरीय सम्मेलन अमृतलाल निषाद के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।     सम्मेलन में दुखिया-दुखिया, भाई-भाई के सिद्धांत पर काम करते हुए मोस्ट (बहुजन) के वक्त जरूरत पर साथ-साथ चलने व आपसी सहयोग का संकल्प लिया गया। मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद "गुरुजी" ने कहा कि भाग्य को कोसने के बजाय वोट की ताकत को पहचाने और अपने में से ही नेतृत्व तैयार करें, क्योंकि आप लोगों की जो समस्याएं हैं उसका समाधान आप लोगों को ही करना होगा।डिप्टी डायरेक्टर "बौद्धाचार्य' राजकुमार गौतम ने  कहा कि मोस्ट बहुजन की 90% समस्याएं स्थानीय है जिनका समाधान जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाता है, मोस्ट बहुजन समाज संगठित होकर अपना जनप्रतिनिधि बनाये बिना नाली, नाबदान, खड़ंजा जैसी स्थानीय समस्याओं में उलझकर अपना धन और समय बर्बाद करते रहेंगे।  सचिव रविकांत निषाद ने कहा कि मोस्ट बहुजन में  सहयोग की भावना से काम करते हुए बहुमत का समाज बनाया जाएगा।जिला संयोजक जीशान अहमद ने स्थानीय स्तर पर नेतृत्व करने के लिए मोस्ट संगठन से जुड़ने की अपील की।ऊ  सम्मेलन में राम लगन गौतम, दिनेश वर्मा, राम बहादुर, संजीव कुमार पाल, अजय कुमार पाल, गया प्रसाद निषाद, बंशराज ठेकेदार, विक्रमाजीत यादव, दिल बहादुर, अनिल विस्वकर्मा, दिवाकर पाल, नन्हे धुरिया कृष्ण कुमार, अखिलेश यादव, अमर बहादुर निषाद, वीरेन्द्र कुमार, समरजीत, जितेंद्र निषाद, प्रियांश, सुनील कुमार, उमेश निषाद, जय प्रकाश निषाद, बलराम पाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं