ब्रेकिंग न्यूज

अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना ने जनपद में पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था व सामाजिक दूरी का जायजा लिया


सुलतानपुर। अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना जनपद नोडल प्रभारी  तीन दिवसीय भ्रमण पर सुलतानपुर पहुँचे। अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना ने पुलिस कार्यालय पहुँचकर सर्वप्रथम कार्यालय में स्थिति कोविड केयर हेल्प डेस्क पर अपना परीक्षण कराया । कोविड केयर हेल्प डेस्क पर मौजूद महिला आरक्षी को कोरोना संक्रमण से बचाव के विषय में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। तत्पश्चात जनपद के टॉप टेन अपराधी नगर क्षेत्र  टाँप टेन ग्रामीण क्षेत्र के टाँप टेन अपराधियों के विषय में,सक्रिय अपराधियों,गैगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही में जब्त की गयी संपत्ति,महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों एवं पास्को एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत अपराधों की विवेचना,ट्रायल तथा निरोधात्मक कार्यवाही,अभियोजन की कार्यवाही में समय से गवाह प्रस्तुत हो रहे है अथवा नही एवं मुकदमों की पैरवी समुचित ढंग से की जा रही है अथवा नहीं,कोविड-19 कन्टेनमेन्ट जोन के सम्बन्ध में शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पुलिस के दृष्टिकोण से कड़ाई से पालन,जनपद मे आम जनता के व्यक्तियों एवं सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मास्क धारण करना एवं सोशल डिस्टेन्सिंग के निर्देशों का पालन,रात्रि कर्फ्यू एवं दोपहिया वाहनों पर सवारी के प्रतिबन्धों के क्रियान्वन की चेकिंग के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की  व अधिकारी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।  पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा द्वारा शुरु किया गया निदान आपरेशन की समीक्षा की व इस पहल की सराहना की। इस दौरान समीक्षा बैठक में  जिलाधिकारी  सी इंदुमती,व पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक  व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना ने जनपद में  पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था व सामाजिक दूरी का जायजा लिया। लाउडहेलर के माध्यम से सभी नगर वासियों से भी अपील की  कि बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। मात्र आवश्यक कार्य हेतु ही अपने घरों से बाहर निकले व कार्य पूर्ण हो जाने पर तत्काल अपने घर वापस चले जाये। कही पर भी भीड़ न लगाये। लोगो से सोशल डिस्टेन्स बना कर रखे। अपने घर पर ही रहकर विशेषकर छोटे बच्चों किशोर एवं वरिष्ठ नागरिक गण व अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ समय व्यतीत करें। बार-बार अपने हाथों को साबुन से धुलते रहे ।



कोई टिप्पणी नहीं