ब्रेकिंग न्यूज

पूरी दुनिया के लिए कोरोना वैक्सीन बनाने में भारत सक्षम बिल गेट्स ने कहा

नई दिल्ली: कोरोना वायरस हर गुजरते दिन के साथ पूरी दुनिया के लिए खतरनाक बनता जा रहा है. हर दिन लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं. भारत समेत पूरी दुनिया इस खतरनाक वायरस की वैक्सीन की खोज में लगी है. अब इसी बीच माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने एक बार फिर भारत की तारीफ की है.डिस्कवरी प्लस पर गुरुवार शाम को प्रीमियर होने वाली एक डॉक्यूमेंट्री 'COVID-19: India's War Against The Virus' में गेट्स ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत का फार्मास्यूटिकल उद्योग न केवल अपने देश के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करने में सक्षम है.वैक्सीन की खोज में लगे भारतीय लोगों का हौसला बढ़ाते हुए बिल गेट्स ने कहा कि वैक्सीन को बनाने में मदद करने के लिए भारतीय फार्मा कंपनियां काफी महत्वपूर्ण काम कर रही हैं. भारत में दुनिया के मुकाबले कही अधिक वैक्सीन बनाई जाती है.उन्होंने आगे कहा,'' मैं उत्साहित हूं कि भारत का फार्मास्युटिकल उद्योग न केवल भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए उत्पादन करने में सक्षम होगा और हम महामारी को खत्म कर पाएंगे.

कोई टिप्पणी नहीं