अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया सामाजिक संगठन ने
सुलतानपुर। जनपद में माँ भारती के वीर सपूत अमर शहीद क्रन्तिकारी चंद्र शेखर आज़ाद की पावन जयंती के अवसर पर जिले सामाजिक संगठन आज़ाद समाज सेवा समिति द्वारा कोरोना महामारी से बचने हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बस स्टेशन स्थित अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए देश भक्ति के जोर दार नारों के साथ देश को आज़ाद कराने वाले वीर शहीदों को श्रंद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा क्रांन्तिकारी शहीद चंद्र शेखर अजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को हुआ और मात्र 24 साल सात माह चार दिन की जिंदगी में देश को आज़ादी का मतलब समझा कर देश को आज़ाद कराने में महत्पूर्ण भूमिका अदा की आज देश के युवाओ को आज़ाद जैसे क्रान्तिकारियो के जीवन से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र् निर्माण में अपनी भूमिका अदा करनी चाहिये संस्था महामंत्री सराफत खान ने कहा की संस्था द्वारा आज़ाद जयंती के अवसर पर आज प्रभात फेरी व रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना था परन्तु कोरोना महामारी में शहर के हॉट स्पॉट बन जाने के कारण कार्यक्रम को स्थगित किया गया है।इस अवसर पर निजाम खान प्रवक्ता ,श्याम नाराण पाण्डेय, दिलीप सिंह, मक़सूद अंसारी, शैलेश वर्मा, बब्बन गाज़ी, अनिल मिश्र, अरविन्द यादव आदि लोग सामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं