ब्रेकिंग न्यूज

भाजपा ने डॉ मुखर्जी के जन्मदिन पर पांच दिवसीय पौध रोपड़ अभियान का किया शुभारंभ


सुलतानपुर। भारत की राष्ट्रीय एकता अखण्डता के श्रेष्ठ नायक ,भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 119 वीं जयंती भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा की अगुवाई में सादगीपूर्ण ढंग से मनायी गयी। इस दौरान भाजपाइयों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन करते हुए शहर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको याद किया ।इस दौरान भाजपाइयों ने उनके दिखाये आदर्शों व सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया।आज से भाजपा ने चार दिवसीय  पौध रोपण अभियान का शुभारंभ भी किया। इस अभियान के तहत भाजपा प्रत्येक बूथ पर कम से कम पांच पौधे रोपित करेगी। भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्त्ताओं के माध्यम से जिले भर में  21 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा है। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा ने नगर के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान में नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया।इस दौरान कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ आर.ए.वर्मा ने कहा कि डॉ मुखर्जी जीवन पर्यन्त देश की एकता व अखण्डता के लिए समर्पित रहे।उन्होंने देश में 'दो विधान, दो निशान, दो प्रधान' जैसे प्रावधानों का सैद्धांतिक विरोध किया।डॉ वर्मा ने  कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संसद द्वारा धारा 307 को निरस्त किया जाना, उनको राष्ट्र की सच्ची श्रद्धांजलि है। भाजपा उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगी।उन्होंन आगे कहा कि राष्ट्र व विचारधारा समर्पित उनका जीवन करोड़ों कार्यकर्ताओं व देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। तत्पश्चात जिला अध्यक्ष ने आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान में आम, जामुन आदि पांच पौधे रोपित कर भाजपा का चार दिवसीय पौध रोपड़ के अभियान का शुभारंभ किया।उन्होंने कहा कि जिस तरह मनुष्य जीवन के लिए सांसे जरूरी है उसी तरह पृथ्वी को बचाने के लिए पौध रोपड़ जरूरी है।पौधे निस्वार्थ भाव से आक्सीजन देकर मानवता की सेवा करते है साथ में हरियाली देकर खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करते है।उन्होने सभी कार्यकर्त्ताओं से कम से कम दो पोधे रोपित करने का आह्वान किया। इस मौके पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू, जिला उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी, सुशील त्रिपाठी, धर्मेन्द्र कुमार, जिला मंत्री संदीप सिंह, आशीष सिंह रानू एवं प्रदीप शुक्ला, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, अखिलेश जायसवाल , युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रामेन्द्र प्रताप सिंह, विनोद कुमार पांडेय, दिनेश चौरसिया, प्रवीण मिश्रा ,रवि श्रीवास्तव, राकेश जायसवाल, सभासद मनोज चतुर्वेदी , विजय सेक्रेटरी, संदीप गुप्ता, बाली तिवारी,  मनीष कुमार सिंह, सौरभ पाण्डेय, प्रदीप बरनवाल, प्रिंस सिंह, आमोद विक्रम सिंह, अंकित अग्रहरि, रामनारायण जायसवाल ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि जिले के 2000 से अधिक बूथों पर भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 119 वीं जयंती पर शिद्दत से याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस दौरान सभी बूथों पर पांच- पांच पौधे भी रोपित किये गये। भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामभवन मिश्रा ने अपने गाँव फूलपुर में, कादीपुर में जिला महामंत्री घनश्याम चौहान, सुभाष चन्द्र, जिला उपाध्यक्ष आनन्द द्विवेदी, लालमणि सिंह, राजित राम, आनन्द जायसवाल , अखण्डनगर में जिला मंत्री राजेश सिंह, राम आसरे तिवारी , लोहरामऊ मण्डल में अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह  ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया और पौध रोपित किये। इसी क्रम में दूबेपुर मण्डल में अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, भदैंया में मण्डल अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी, कूरेभार मण्डल अध्यक्ष संदीप पाण्डेय, जयसिंहपुर मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा , कुड़वार मण्डल अध्यक्ष महावीर श्रीवास्तव, धनपतगंज मण्डल अध्यक्ष संदीप तिवारी , मोतिगरपुर मण्डल अध्यक्ष डॉ आर. के. विश्वास,बल्दीराय मण्डल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि, करौंदीकला मण्डल अध्यक्ष सुनील सोनी, दोस्तपुर मण्डल अध्यक्ष संजय कसौधन, कन्धईपुर मण्डल अध्यक्ष अनिल तिवारी सहित सभी 26 मण्डलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया साथ में पौध रोपड़ अभियान का शुभारंभ किया।

कोई टिप्पणी नहीं