कूरेभार थाना का निरीक्षण किया एसपी ने
सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने थाना-कूरेभार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना प्रभारी व उपनिरीक्षक गण से थाने के अपराध व अपराधियों/ थाना क्षेत्र के टॉप टेन अपराधियों के विषय में बातचीत कर उनके विरुद्ध कार्यवाही के विषय में आदेशित किया।साथ ही साथ कोविड केयर हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। इसके अलावा थाने के कार्यालय, लॉकअप, सीसीटीएनएस, IGRS,मेस, महिला हेल्प डेस्क,मालखाने का निरीक्षण,अभिलेखों/शस्त्रों का रख-रखाव व थाने में लगे सीसीटीवी कैमरा आदि को चेक किया। इस दौरान एसपी ने थाना परिसर की साफ-सफाई को देखा व थानाध्यक्ष-कूरेभार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।साथ ही थानाध्यक्ष-कूरेभार को जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया ।
कोई टिप्पणी नहीं