ब्रेकिंग न्यूज

प्रशिक्षण देकर तैयार की जायेंगी जनपद में रानी मिस्त्री जिलाधिकारी


सुलतानपुर।जनपद में रोजगार सृजन हेतु प्रशासन द्वारा नित नये प्रयास किये जा रहे हैं, जिसके अन्तर्गत जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक एवं महत्वपूर्ण टिप्स दिये। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर राज मिस्त्री की तरह रानी मिस्त्री को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में नई पहल शुरू करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी, परियोजना अधिकारी (जिला नगरीय विकास अभिकरण) तथा उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को निर्देशित किया कि कम से कम 200 महिलाओं को रानी मिस्त्री के रूप में तैयार करने हेतु उनके प्रशिक्षण की रूपरेखा तैयार कर आज की उपलब्ध करायें। उन्होंने अपर जिलाधिकारी (वि0/रा०) को निर्देशित किया कि नेशनल हाईवे एवं पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के प्रोजेक्ट मैनेजर, डारेक्टर तथा कान्टैक्टर से श्रमिक की आवश्यकता की साइट का चयन करायें और अधिक से अधिक रानी मिस्त्री महिलाओं को एक साथ साइट पर लगाकर काम कराया जाना सुनिश्चित करें।उन्होंने अवगत कराया कि राष्ट्रीय राजमार्ग एवं पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जैसी बड़ी परियोजनाओं पर काम करने से महिलाओं के रोजगार के साथ -साथ उनके आय में वृद्धि होगी। इन अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद, अपर जिलाधिकारी (प्रशा०) हर्ष देव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा०) उमाकान्त त्रिपाठी, डीसी मनरेगा विनय कुमार श्रीवास्तव, डीसी एनआरएलएम जितेन्द्र मिश्र, उपायुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र तथा जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं