ब्रेकिंग न्यूज

24 घंटों में सामने आए 48 हजार 661 मामले


नई दिल्ली: देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. आज देश में कोरोना के मामले बढ़कर 13 लाख 85 हजार 522 हो गए हैं. इस समय 4 लाख 67 हजार 882 ऐक्टिव केस हैं औऱ 8 लाख 85 हजार 576 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. खतरनाक वायरस ने अब तक 32 हजार 63 लोगों की जान ली है. पिछले 24 घंटे में 48 हजार 661 नए मामले सामने आए और 705 लोगों की मौतें हुईं.बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना की रिकवरी दर 63.53 फीसदी है. वहीं, अबतक सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और आंध्र प्रदेश से सामने आए हैं. सरकार कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए एक टीका के साथ आने के लिए जोरशोर से कोशिश कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं