ब्रेकिंग न्यूज

मुख्यमंत्री ने वन महोत्सव के अन्तर्गत हरिशंकरी के वृक्षों का रोपण कर ‘मिशन वृक्षारोपण-2020’ का किया शुभारम्भ


लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरिशंकरी के वृक्षों का रोपण कर ‘मिशन वृक्षारोपण-2020’ का शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि हरिशंकरी का अर्थ है कि पीपल, बरगद व पाकड़ के पौधे का सम्मिलित रोपण। मुख्यमंत्री  ने कहा है कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके ही जीव सृष्टि को संरक्षित किया जा सकता है। जनसहभागिता के माध्यम से ही वृक्षारोपण जैसे वृहद कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश का ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए संकल्पित है। इससे पूर्व, ‘मिशन वृक्षारोपण-2020’ के तहत आज 5 जुलाई,  को एक दिन में 25 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण किए जाने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि वृक्षारोपण मिशन के अन्तर्गत व्यापक जनसहभागिता एवं अन्तर्विभागीय समन्वय के माध्यम से प्रदेश में एक दिन में 25 करोड़ से अधिक औषधीय, फलदार, पर्यावरणीय, छायादार, चारा औद्योगिक व प्रकाष्ठ की दृष्टि से महत्वपूर्ण 201 से अधिक प्रजातियों के पौधे रोपे जा रहे हैं। औषधीय पौधों से हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।  वर्तमान में पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोविड-19 का सामना कर रहा है।  इम्युनिटी पावर को बढ़ाकर कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। उन्होंने भारत के आयुर्वेद का जिक्र करते हुए कहा कि अनेक ऐसी औषधीय वनस्पतियां हैं, जिनका काढ़ा पीने से हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  की प्रेरणा से वृक्षारोपण कार्यक्रम को एक नई गति प्राप्त हुई है। जल संरक्षण में भी वृक्षारोपण का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 30 लाख आवास उपलब्ध कराए गए हैं। इन आवासों के सामने 1-1 सहजन के पौधे को रोपित करने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने सहजन के महत्व को बताते हुए कहा कि इसकी फली का सेवन करने से कुपोषण से बचा जा सकता है।  मुख्यमंत्री  ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की भूमि दुनिया की सबसे अधिक उपजाऊ भूमि है, यहां सिंचाई के अच्छे स्रोत भी हैं। उन्होंने कहा है कि नमामि गंगे योजना के अन्तर्गत गंगा और उसकी सहायक नदियों के किनारे डेढ़ करोड़ पौधे रोपित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि पिछले तीन वर्षों में क्रमशः 5 करोड़, 11 करोड़ तथा 22 करोड़ वृक्ष लगाए गए हैं। इस वर्ष एक ही दिन में 25 करोड़ वृक्ष लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वृक्षों को जियो टैग भी किया जा रहा है। ‘मिशन वृक्षारोपण-2020’ पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग सहित 26 राजकीय विभागों तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, स्वयं सेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों, व्यापारियों आदि के योगदान से सम्पन्न किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं