गोंडा जनपद के करनैलगंज कस्बे से शुक्रवार को किडनैप किए गए कारोबारी के बेटे को एसटीएफ ने शनिवार सुबह 17 घंटे बाद सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो आरोपियों के पैर में गोली भी लगी है। एडीजी लाॅ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि एसटीएफ और जिला पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में सुबह सवा सात बजे यह सफलता मिली। इस मामले में एक युवती समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।शनिवार सुबह सर्विलांस के जरिए गोंडा में ही भौरीगंज रोड पर अपहरणकर्ताओं की लोकेशन मिली। एसटीएफ और पुलिस टीम ने पीछा किया तो कार एक खंभे से टकरा गई। दो अपहरणकर्ता कार से उतरकर भागने लगे। दोनों ने पुलिस टीम पर फायर किया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार, कार से अपह्रत बच्चे के साथ सूरज पांडेय, उसकी पत्नी छवि पांडेय, राज पांडेय, दीपू कश्यप और उमेश यादव समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उनके पूछताछ कर रही है। यह सभी गोंडा जिले के ही रहने वाले हैं। गोली लगने से घायल दो बदमाशों को जिला अस्पताल भेजा गया है।अपहरणकर्ताओं ने फोन करके परिवार वालों से चार करोड़ की फिरौती मांगी थी
कारोबारी के बेटे को पुलिस ने 17 घंटे में बरामद किया
Reviewed by सुल्तानपुर टाइम्स
on
7/25/2020 10:22:00 am
Rating: 5
कोई टिप्पणी नहीं