ब्रेकिंग न्यूज

ठिकाना बदलने में माहिर था हिस्ट्रीशीटर दिनेश सिंह

रिपोर्ट-योगेश यादव 
सुलतानपुर। चंद माह पूर्व पूर्व मोटरसाइकिल सवार दंपति से दिनदहाड़े लूटपाट करने के मामले में गैंग का मुखिया व 25000/- ₹ का इनामिया बदमाश दिनेश सिंह सुल्तानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा है।हालांकि उसके घरों पर दर्जनों बार दबिश पड़ी लेकिन प्रतापगढ़ का यह शातिर बदमाश हर बार पुलिस को चकमा दे जाता था । ठिकाना बदलने में माहिर प्रतापगढ़ के कंधईपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर दिनेश ने अपनी लंबी टीम भी बना रखी थी । उसके ऊपर एक दर्जन से अधिक मुकदमे हैं । प्रतापगढ़ ,अमेठी सुल्तानपुर समेत कई थानों का मोस्ट वांटेड अपराधी रहा है। अपराध जगत में सक्रियता के चलते पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने इसकी गिरफ्तारी का जिम्मा क्राइम ब्रांच टीम को सौंपा जिसके अंतर्गत कोतवाली देहात एसओ देवेंद्र सिंह ,बाबू गंज चौकी सुनील कुमार पांडेय पुलिस के तालमेल से आज उसे एसओजी ने बजेठी नहर पुल के निकट धर दबोचा गया । वह एक निमंत्रण में सुल्तानपुर आया हुआ था ।बाइक के पीछे बैठा उसका एक साथी दिनेश वर्मा आज भोर में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। बाइक चला रहे दिनेश सिंह ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायर भी झोंका। मालूम हो कि चंद माह पूर्व सीओ विजय मल के कार्यकाल में बाइक से आ रहे एक दंपति से इनकी गैंग ने लूटपाट करके कान के झुमके ,नकदी छीन लिए थे। लूटपाट में महिला के कान कट गए थे। विरोध करने पर लुटेरों ने महिला के पति के सर पर कट्टे के बट से प्रहार करके घायल कर दिया था। बताते चलें कि इसका एक साथी सुभाष समेत दो लोग पूर्व में जेल की हवा खा रहे हैं। फिलहाल मुख्य अभियुक्त आज एसओजी पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गया।

कोई टिप्पणी नहीं