ब्रेकिंग न्यूज

तीन व्यक्तियों का रिपोर्ट निकला कोरोना पॉजिटिव

सुलतानपुर।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि दिनांक 22 जून, 2020 को बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट आफ पालियो बाटनी लैब लखनऊ को प्रेषित कोविड-19 के 119 सैम्पल जॉच हेतु भेजे गये थे, जिनका परिणाम 24 जून, 2020 को प्राप्त हुआ, जिसमें 116 व्यक्ति कोरोना निगेटिव पाये गये हैं, किन्तु 3 व्यक्ति  क्रमशः जितेन्द्र कुमार पुत्र स्व० संतराम, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम खैरहा मोतिगरपुर सुल्तानपुर जो मुम्बई से ट्रक द्वारा 15 मई को सुल्तानपुर पहुंचे। राम दुलार निषाद पुत्र मेहीलाल निषाद, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम खैरहा मोतिगरपुर सुल्तानपुर जो प्राइवेट बस द्वारा 9 जून को जनपद सुल्तानपुर पहुंचे। राजेश पुत्र राम आनन्द, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम पूरेविशैन धनपतगंज सुल्तानपुर जो दिल्ली से बस द्वारा 15 जून को सुल्तानपुर पहुंचे। कोरोना पाजिटिव हैं।कोविड-19 केयर सेन्टर केएनआईटी में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे सुजीत, अभी, संगीता, प्रशान्त एवं देवांश के कोरोना निगेटिव परिणाम  प्राप्त हुये हैं, जो पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं तथा इन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं