ब्रेकिंग न्यूज

जनपद में आज मिले दो कोरोना संक्रमित कुल कोरोना संक्रमित 102


सुलतानपुर। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि दिनांक 6 जून, 2020 को बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट आफ पालियो बाटनी लैब लखनऊ को प्रेषित कोविड-19 के 51 सैम्पल की रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है, जिसमें 49 व्यक्ति कोरोना निगेटिव पाये गये हैं, किन्तु 2 व्यक्ति क्रमशः कुमारी राधा पुत्री स्व0 रामचन्दर, उम्र 17 वर्ष, निवासी लाखनपुर देहात कोतवाली, विकास क्षेत्र दूबेपुर तथा मूलचंद पुत्र  श्याम लाल, उम्र 32 वर्ष, निवासी महमूदपुर बनदरहा कूरेभार कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं। ज्ञातब्य है कि कुमारी राधा पूर्व में पाजिटिव पाये गये  कृष्ण कुमार की बहन है और  मूलचन्द 6 जून, 2020 को  नोएडा से प्राइवेट बस द्वारा सुलतानपुर आये थे। एल-1 हास्पिटल में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे जनपद सुलतानपुर के 2 मरीज तथा जनपद अम्बेडकर नगर का 1 मरीज के स्वस्थ होने के कारण डिस्चार्ज किया जा रहा है। जनपद में कोरोना पॉजिटिव की  कुल संख्या 102 है इसमें से 60 मरीज ठीक हो गए हैं एक मरीज की मृत्यु हो गई है शेष 41 मरीजों का इलाज एल-1 हॉस्पिटल में चल रहा है

कोई टिप्पणी नहीं