गोमती मित्रों का आवाहन,नित्य करें सभी योगासन
सुलतानपुर।गोमती मित्र मंडल ने घनघोर बारिश के बीच भी अपना साप्ताहिक श्रमदान सीता कुंड धाम पर जारी रखा साथ ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीता उपवन में गोमती मित्रों ने योग करके जनमानस को योग की महत्ता बताने का प्रयास किया, बारिश के बीच प्रातः ०६:०० बजे से ही श्रमदान शुरू हो गया था जो अनवरत ढाई घंटे पूरे तट परिसर को साफ करने के बाद समाप्त हुआ,,उसके बाद सभी ने सीता उपवन में योग करते हुए समस्त देशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की,,समस्त कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व एवं राजकीय इंटर कॉलेज अमेठी के प्रवक्ता डॉ अब्दुल हमीद की विशिष्ट उपस्थिति में संपन्न हुआ,,कार्यक्रम में उपस्थित रहे रामेन्द्र सिंह,वेद प्रकाश उपाध्याय,डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह,राजेश पाठक,अजय प्रताप सिंह,संतकुमार,राम क्विंचल मौर्या,दाऊजी,सोनू,राजा भैया,सनी,अर्जुन,अभय आदि
Post Comment
कोई टिप्पणी नहीं