2 मृतक व्यक्तियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
सुलतानपुर।/ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सी०बी० एन० त्रिपाठी ने अवगत कराया है की 19 जून 2020 को बीरबल साहनी इंस्टिट्यूट ऑफ पालियो बाटनी लैब लखनऊ को प्रेषित कोविड-19 के कुल 126 सैम्पल का परिणाम प्राप्त हुआ है, जिसमें से 124 सैंपल्स के परिणाम नेगटिव तथा 2 व्यक्तियों के परिणाम पॉजिटिव प्राप्त हुए हैं।पॉजिटिव पाए गए 2 व्यक्तियों में स्व0 श्री नरायन तिवारी पुत्र स्व0 उदय राज तिवारी, उम्र 52 वर्ष, निवासी ग्राम कादीपुर खुर्द विकास क्षेत्र कादीपुर सुलतानपुर जो कि विगत कई वर्षों से हृदय रोग एवम् मधुमेह से पीड़ित थे तथा अपनी निजी कार द्वारा 18 जून 2020 को सुलतानपुर पहुंचे थे एवं उसी तिथि को मृत्यु को प्राप्त हुए। स्व0 मुख्तार अहमद पुत्र स्व0 बदरूद्वीन अहमद, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम दर्जी का पुरवा सैफुल्लागंज गोसाईगंज जयसिंहपुर सुलतानपुर जो दिनांक 19 जून 2020 को मुम्बई से निजी कार द्वारा सुलतानपुर पहुंचे थे तथा हृदय रोग एंव मधुमेह से कई वर्षों से पीड़ित थे।कोविड केयर सेन्टर के0एन0आई0टी0 में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे श्याम लाल , संजय कुमार यादव एंव दिलीप कुमार यादव की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है यह सभी पूर्ण रूप से स्वस्थ है अतएव उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं