वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया पुलिस ने
सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी गौरीगंज अर्पित कपूर के कुशल नेतृत्व में वांछित अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा थाना गौरीगंज मय हमराह व प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 विनोद यादव मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर वांछित 6 ईनामिया अभियुक्त 1. संजय यादव पुत्र जगतपाल, 2. दान बहादुर पुत्र बद्रीप्रसाद, 3. राजकुमार पुत्र जगबहादुर, 4. दिनेश कश्यप पुत्र अमरनाथ, 5. रमेश यादव पुत्र घिसन, 6. विकास तिवारी पुत्र विजयभान को टिकरिया तिराहा के पास से दिन में गिरफ्तार किया । अभियुक्त संजय यादव की तलाशी से 1 तमंचा, 1 कारतूस 315 बोर व अभियुक्त दान बहादुर की तलाशी से 1 तमंचा, 1 कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त संजय यादव थाना गौरीगंज पर उक्त अभियोग में रुपये 25 हजार व अन्य गिरफ्तार 5 अभियुक्त उक्त अभियोग में रुपये 15-15 हजार के पुरस्कार घोषित अपराधी हैं ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 21.05.2020 को वादी मानवेन्द्र बहादुर पुत्र जगजीत बहादुर सिंह नि0 ग्राम बिसुरा मजरे संभावा थाना गौरीगंज द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि समय करीब 9 बजे दिन में वादी के पिता जगजीत बहादुर व राघवेन्द्र सिंह जमीन के मामले में समझौता कराने गए थे समझौता नहीं माना, विपक्षीगण संजय यादव, दान बहादुर, राज कुमार, दिनेश कश्यप, रमेश यादव, विकास तिवारी, राजकुमार ने भद्दी भद्दी गाली देते हुए लाठी डण्डों से मारापीटा जिससे वादी के पिता जगजीत बहादुर व राघवेन्द्र सिंह को गम्भीर चोटें आयी तथा जान से मारने की धमकी देते हुए दो मोटरसाइकिलों को तोड़ दिया । घायल जगजीत बहादुर सिंह की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । जिस सम्बन्ध में थाना गौरीगंज पर मु0अ0सं0 252/20 धारा 147,148, 323,504,506, 427 भादवि पंजीकृत है जिसमें धारा 304 भादवि की बढ़ोत्तरी कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । थाना गौरीगंज पुलिस ने बताया कि विधिक कार्रवाई करें आरोपियों को भेजा जा रहा है जेल।
कोई टिप्पणी नहीं