4.39 लाख से अधिक सैम्पल की जांच हुई प्रदेश में कोरोना के
लखनऊ।उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग क्षमता निरन्तर बढ़ रही है। प्रदेश में अब तक कुल 4.39 लाख से अधिक सैम्पल की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 75 जनपदों में 4,858 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 7,875 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। वर्तमान में करोना संक्रमण का रिकवरी दर 60 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने कहा कि जो लोग कोरोना संक्रमण से पूर्ण रूप से उपचारित हो चुके है वे कोरोना महामारी से समाज को जागरूक करने के लिए वाॅलंटियर बनकर अपना योगदान दें। उन्होंने ऐसे कोरोना विजेताओं से अपील की है कि वे जिला प्रशासन में अपना पंजीकरण करायें। पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 1241 पूल की जांच की गयी, जिसमें 1125 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 116 पूल 10-10 सैम्पल के रहे। श्री प्रसाद ने बताया कि आशा वर्कर्स द्वारा अब तक 15,91,305 लाख कामगारों/श्रमिकों से उनके घर पर जाकर सम्पर्क किया गया, जिसमें 1413 लोगों में कोरोना के लक्षण पाये गये। उन्होंने बताया कि ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है। अब तक 1.19 लाख सर्विलांस टीम द्वारा 90,60,835 घरों के 4.61 करोड़ लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से जो अलर्ट जनरेट आने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा निरन्तर फोन किया जा रहा है, अब तक 77,246 लोगों को कन्ट्रोल रूम द्वारा फोन कर जानकारी प्राप्त की ।
कोई टिप्पणी नहीं