क्राइम ब्रांच की टीम पर हमला करने वाले 10 लोग गिरफ्तार
सुलतानपुर।गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मूँगर गांव मे लखनऊ से वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने आई क्राइम ब्रांच टीम पर अज्ञात लोगों ने हमला बोल दिया। क्राइम ब्रांच पुलिस से मारपीट कर प्राइवेट कार को तोड़ा दिया।किसी बड़े मामले में वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची थी लखनऊ क्राइम ब्रांच पुलिस टीम । मौके पर सीओ जयसिंहपुर, क्राइम ब्रांच टीम समेत कई थाने की पुलिस फोर्स मौजूद।जयसिंहपुर क्षेत्राधिकारी दलवीर सिंह ने बताया कि जनपद के थाना गोसाईगंज अन्तर्गत गांव मूगर में आज लखनऊ की क्राइम ब्रांच टीम एक उ0नि0 के नेतृत्व में सिविल ड्रेस में 25000 हजार के इनामी बारिस अली पुत्र मो0 रफी निवासी बछरावां थाना बछरावा जनपद रायबरेली को पकडने आयी थी । जैसे ही उसको पकडा गांव वालो ने बदमाश समझकर हल्ला गुहार मचा दिया । इनके द्वारा आईकार्ड व बताया गया कि हम पुलिस वाले है । गांव वालो द्वारा ईट पत्थर चलाने लगे जिसमें इनकी प्राइवेट गांडी क्षतिग्रस हो गयी । सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर थाने की फोर्स पहुच गयी । इनामी वांछित को पकड लिया और ईट पत्थर चलाने वाले 10 लोगो को पकड लिया गया है । मौके पर शान्ति है । शेष विधिक कार्यवाही की जा रही है
कोई टिप्पणी नहीं