अमेठी में मिला तीसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज
अमेठी में बढ़ा कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा।
जांच के लिए लखनऊ भेजे गए दो जांच रिपोर्ट आये पॉजिटिवदोनो को इलाज के लिए सुल्तानपुर के कुड़वार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र L1 कोविड हास्पिटल भेजा गया।
जांच के लिए लखनऊ भेजे गए दो जांच रिपोर्ट आये पॉजिटिवदोनो को इलाज के लिए सुल्तानपुर के कुड़वार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र L1 कोविड हास्पिटल भेजा गया।
1 मई को राजस्थान के अजमेर से लौटे थे 35 और 22 वर्षीय दोनो युवक इसके पहले अमेठी में मिला कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज महिला शाहजहां बानो भी कुछ दिन पूर्व अजमेर से ही आई थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि अमेठी में हुए टोटल तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज।
कोई टिप्पणी नहीं