कोरोना वायरस से लड़ाई में एनएसएस स्वयंसेवक कर रहे मदद
देश में अब तक ४२५३३ कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं जिनमे से २९४५३ एक्टिव केस हैं।
केरल में 40 एनएसएस स्वयंसेवक कोविड-19 के प्रसार के बाद से अन्य देशों और राज्यों से जिले में आने वाले सभी लोगों के प्राथमिक और माध्यमिक संपर्कों का पता लगाते हुए, कलेक्ट्रेट परिसर के जिला चिकित्सा कार्यालय में कार्य कर रहे हैं। नियंत्रण कक्ष क्वारंटाईन में रखे गए लोगों और दूसरे राज्यों से माल ला रहे लॉरी चालकों एवं विशेष अनुमति पत्र के माध्यम से राज्य की सीमा से बाहर गए लोगों पर नज़र रखता है। इन व्यक्तियों के यात्रा मार्गों और इनसे संपर्क में आने वाले व्यक्तियों का पता लगाने के अलावा, ये स्वयंसेवक हेल्पलाइन के माध्यम से दोहरी सेवा प्रदान करते हुए कर्मचारियों और फोन करने वाले व्यक्तियों के किसी भी संशय को दूर करते हुए सवालों के उत्तर देते हैं। इस प्रकोष्ठ में अपने कार्य के दौरान स्वयंसेवक मास्क पहनते हैं और सैनिटाइज़र का उपयोग करते हुए सुरक्षा उपायों का पूरा ध्यान भी रखते हैं। ये सभी अपने घरों में प्रवेश करने से पूर्व स्वयं को और अपने फोन को सेनेटाईज भी करते हैं।
ये सभी स्वयंसेवक पढ़ने वाले छात्र हैं जो दिन में कार्य करने के बाद, अपनी शिक्षा को जारी रखने के लिए ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल होते हुए अपना अध्ययन भी करते हैं।
ये नोट करने वाली बात है कि शुरुवात में केरल में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। पर इन कोरोना वारियर्स के प्रयासों से केरल में इसका प्रसार बहुत कम हो चूका है और अब सिर्फ ५०० केस में से ४०० से ज्यादा लोग ठीक हो के घर जा चुके हैं।
ये स्वयंसेवक और लोगो के लिए रोल मॉडल हो सकते हैं और इनको प्रोत्साहित करने की जरुरत है जिससे और भी राज्यों में भी इस तरह की एक्टिविटी से कोरोना को हराया जा सके।
(सोर्स: पी आई बी , MoHFW )
कोई टिप्पणी नहीं