ब्रेकिंग न्यूज

अमेठी में मिला एक साथ आठ कोरोना पॉजिटिव

अमेठी। जनपद में फिर फूटा है कोरोना बम।एक साथ आठ लोग पाए गए पॉजिटिव। बिहार से आए आवास विकास कालोनी के दो भाई पॉजिटिव।महिला पॉलीटेक्निक व अमेठी के बोधी राम का पुरवा में एक एक पॉजिटिव। छत्तीसगढ़ से लौटा पिंडारा का किशोर पॉजिटिव। गौरीगंज में गुलाब का पुरवा, असैदापुर व बारीपुर में एक एक पॉजिटिव। तीनों मुंबई से आए हैं।अमेठी के जगदीशपुर और बड़गाँव गांव में कोरोना पॉजिटिव मिले है। ये दोनों 13 मई को मुम्बई से लौटे थे।अमेठी जिलाधिकारी अरुण कुमार ने पुष्टि की है जिलाधिकारी ने बताया कि सभी क्षेत्रों को अस्थाई रूप से सील कर दिया गया है ।और सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एल-1 हॉस्पिटल भेजा गया है इलाज के लिए।

कोई टिप्पणी नहीं