ब्रेकिंग न्यूज

दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया 425 पेटी शराब के साथ

सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के निर्देशन में अवैध शराब बिक्री/ निष्कर्ण करने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अंतर्गत थाना कूरेभार स्पेशल टास्क फोर्स जनपद प्रयागराज पुलिस के संयुक्त अभियान में जमौली बार्डर से वाहन संख्या PB 10 CY 9399 से 425 पेटी में कुल 5100 बोतल कुल 3825 लीटर शराब के साथ 2 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया
 अभियुक्त 
1. परमजीत सिंह पुत्र जसवन्त सिंह नि0 म0नं0 14624 एसटी नं0 1 न्यू पंजाबी बाग थाना तिब्बा रोड जनपद लुधियाना पंजाब
2. जसविन्दर सिंह उर्फ जस्सी पुत्र योगेन्द्र पाल सिंह नि0 ग्राम बूथगढ थाना मेहरबान जिला लुधियाना पंजाब

कोई टिप्पणी नहीं