ब्रेकिंग न्यूज

घर पहुंचने से पहले हुई मौत डीसीएम से मुंबई से चला था

सुलतानपुर। मुंबई से सुल्तानपुर आ रहे व्यक्ति की अचानक हुई मौत । बंद डीसीएम वाहन में सवार होकर गुरुवार को निकला था मुंबई से सुुलतानपुर के लिए डीसीएम में कुल 17 लोग थे सवार जनपद के कादीपुर के पास अचानक हुई थी व्यक्ति की तबियत खराब जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित किया। मृतक व्यक्ति मुबारक अली पुत्र शमी उल्ला निवासी धम्मौर थाना क्षेत्र का। शेेष 16 लोगों को पुलिस ने  क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा वाहन को सीज कर ड्राइवर केे खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया।
                डीसीएम वाहन जो मुंबई से चला था

कोई टिप्पणी नहीं