अमेठी से बिहार के लिए निकले बेबस मजदूर साइकिल से
साइकिल से तय करेंगे करीब 600 किलोमीटर की दूरी
(सुल्तानपुर)स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी से साइकिल द्वारा बिहार के लिए निकले बेबस मजदूर
मजदूरों का दर्द छलका। नही मिली कोई मदद तो टोली बनाकर शोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर निकले दर्जनों मजदूर । लगभग 600 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेंगे श्रमिक। मील बन्द होने पर साइकिल पर राशन और कपड़े का झोला टांगकर निकले मजदूर। इस दौरान मजदूरों ने बताया की हम सभी सोमवार सुबह 5 बजे अपने कमरे से निकले है।कमरे पर रखा राशन और इंर्धन खत्म हो गया था। पैसे भी नही बचे तो उन्होंने किसी तरह पुरानी साइकिल खरीद कर वह घर के लिए निकले है। उन्होंने बताया कि उनकी जेब में पैसे भी नहीं बचे हैं। फिलहाल यह सभी मजदूर नगर कोतवाली सुल्तानपुर के निकट पहुँचे थे और अयोध्या मार्ग का रास्ता राहगीरों से पूछते समय मिल गए थे। सवालों पर इनका दर्द छलक आया।
कोई टिप्पणी नहीं