घरों में ही अदा की ईद की नमाज
सुलतानपुर/ रमजान उल मुबारक महीने का 30वां रोजा रविवार को रोजेदारों ने मुकम्मल किया। इसके साथ ही रविवार को ईद के चांद का दीदार हो गया है। देशभर में सोमवार को ईद-उल-फित्र का त्योहार मनाया जा रहा है। वहीं, सऊदी अरब, यूएई समेत तमाम खाड़ी देशों में शनिवार को ईद मनाई गई।कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण के लिए देश में लॉकडाउन लागू है और मस्जिदों समेत तमाम धार्मिक स्थल बंद हैं। इसीलिए मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लोगों से घर पर ही ईद की नमाज अदा करने का आग्रह किया है। इसी बीच सुलतानपुर में लोगों ने लॉकडाउन के चौथे चरण में दिशा-निर्देशों और मानदंडों को ध्यान में रखते हुए घरों में ही ईद की नमाज अदा करते हुए नजर आए।
पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने ईद त्यौहार के दृष्टिगत लॉकडाउन के दौरान नगर के संवेदनशील क्षेत्रों में व गलियों में पैदल भ्रमणशील रहकर लाँकडाउन व कानून व्यवस्था का जायजा लिया। लाउडहेलर के माध्यम से ईद-उल-फितर की बधाईयां देते हुए सभी नगर वासियों से भी अपील की।कि त्यौहार रमजान व ईद को घर पर ही रहकर मनाये, कहीं पर भी भीड़ न लगाये, तथा कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव करने, मास्क लगाये, लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग आदि के पालन व आम जनमानस को जागरूक करने तथा त्यौहार को शांति व सौहार्दपूर्वक मनाये । जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके ।
कोई टिप्पणी नहीं