नोडल अधिकारी ने कन्टेनमेण्ट एरिया का स्थलीय निरीक्षण किया
सुलतानपुर।/कोविड-19 से बचाव हेतु शासन से नामित नोडल अधिकारी/विशेष सचिव, महिला बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उ0प्र0, अशोक चन्द्र ने जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना एवं समस्त जनपदीय नोडल अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान अवगत कराया कि जनपद में अद्यतन कुल 4 कोरोना पाॅजीटिव पाये गये हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुड़वार को एल-1 हास्पिटल बनाया गया है। जहां 30 बेड की व्यवस्था है। दूसरा एल-1 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतिगरपुर में बनाया जा रहा है। एल-2 हास्पिटल के रूप में करूणाश्रय हास्पिटल एवं सुमन हास्पिटल को चिन्हित किया गया है। इसके अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जयसिंहपुर में 100 बेड की व्यवस्था है। जनपद में कुल 25 पैरामेडिकल टीम काम कर रही हैं। बाहर से आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग करने के पश्चात आवश्यकतानुसार होम क्वारंटाइन अथवा फैसेलिटी क्वारंटाइन कराया जा रहा है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक निगरानी समिति ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में बनायी गयी है। निगरानी समितियों द्वारा होम क्वारंटाइन व्यक्ति का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों को 15 दिन का राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 49 आश्रय स्थल बनाये गये हैं और 94 कम्युनिटी किचन संचालित हैं। जनपद गांव, कस्बा एवं शहर में ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव एवं सेनेटाइज करने का कार्य नियमित रूप हो रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत लाॅकडाउन का पालन कराने हेतु जनपद को 05 जोन एवं 16 सेक्टर में विभाजित किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 48 वैरियर बनाये गये हैं, जिसमें पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है और कन्टेनमेण्ट जोन में भी लाॅकडाउन आदि का शत-प्रतिशत पालन कराया जा रहा है। जनपद में धार्मिक स्थलों मन्दिर, मस्जिद, चर्च, गिरिजा घर आदि स्थानो ंपर सामूहिक रूप से धार्मिक आयोजन नहीं हो रहें हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी ने बताया है कि जनपद में पर्याप्त पी0पी0ई0 किट, ट्रिपल लेयर मास्क, आवश्यक दवायें एवं सेनेटाइजर उपलब्ध है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, डीएसओ अभय सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के पश्चात नोडल अधिकारी/विशेष सचिव, महिला बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उ0प्र0, अशोक चन्द्र ने जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी के साथ कन्टेनमेण्ट एरिया ग्राम ढेमा, तहसील जयसिंहपुर का स्थलीय निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को कन्टेनमेण्ट एरिया में आवश्यक खाद्य सामग्री, सेनेटाइजर, मास्क उपलब्ध कराने तथा साफ-सफाई व सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराने का निर्देश दिया।
कोई टिप्पणी नहीं