ब्रेकिंग न्यूज

चेन पुलिंग कर सैकड़ों यात्री उतरे


सुलतानपुर। प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाने का दावा करने वाले रेलवे की फिर एक बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। लुधियाना से बलिया जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन पर सुल्तानपुर के यात्रियों को भी यह कहकर बैठा दिया गया कि ट्रेन वहां भी रुकेगी लेकिन जब ट्रेन रोकने की बारी आई तो उसे बिना स्टशन पर रोके ही निकाल दिया गया। लापरवाही की हद यह जिला प्रशासन के भी किसी अफसर को इसकी सूचना नहीं दी गई। स्टेशन मास्टर ने भी ट्रेन रुकने की जानकारी न होने का दावा कर हाथ खड़ा कर लिया।
स्टेशन पर बिना चलती गयी ट्रेन तो यात्रियों ने चेन पुलिंग की और बीच रास्ते उतरकर अपने घर चले गए। रेलवे की लापरवाही का यह वाक्या सुल्तानपुर जंक्शन पर सोमवार सुबह करीब आठ बजे हुआ। जब लुधियाना से सैकड़ों मजदूरों को लेकर चली ट्रेन यहां उन्हें उतारने के लिए नही रुकी औऱ लखनऊ नाका रेलवे क्रोसिंग के पास जबरन रोक कर सवारियों को उतरना पड़ा।सुबह करीब आठ बजे गभड़िया रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन रुकी तो सैकड़ों यात्री जिसमे महिला पुरुष व बच्चे शामिल थे और सामान लिए थे उतरने लगे। लोग कुछ समझ पाते कि सारे यात्री बिना किसी रोक टोक  शहर में घूमने लगे।जानकारी की गयी तो पता चला कि वे इस ट्रेन में लुधियाना से बैठे हैं। वहाँ के अफसरों ने उन्हें सुल्तानपुर वाली ट्रेन बताकर बैठाया था। डिब्बे में चढ़ते समय जांच भी हुई थी। लेकिन स्टेशन पर नहीं रुकी तो चेन पुलिंग करके उतरना पड़ा है। इनकी जांच होगी या घूम घूम के वायरस फैलाएंगे ये बताने वाला कोई नही है।एसडीएम सदर रामजी लाल से इसकी बाबत पूछा गया तो बोले कि प्रशासन को किसी ट्रेन के आने की सूचना नही दी गयी है। अगर सवारियां आयी हैं तो फोर्स भेजकर पता करवाता हूँ।

कोई टिप्पणी नहीं