ब्रेकिंग न्यूज

आशिक ने की प्रेमिका की हत्या

सुलतानपुर।चार दिन पूर्व प्रेमिका बिंदु की चाकू से निर्मम हत्या करने वाला अभियुक्त पुलिस की हिरासत में है ।बताते चलें कि बिंदु की हत्या घर में हुई थी ।तभी गांव के युवक ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।उसने बताया कि मैंने हत्या अभियुक्त को बिंदू के घर से भागते हुए रात में देखा है ।लेकिन पुलिस की विवेचना में हत्या अभियुक्त ज्यादा दिन बच नहीं पाया
https://www.sultanpurtimes.in/2020/05/blog-post_78.htmlज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें
 और शातिर प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
उधर पुलिस के कथनानुसार थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त व तलाश वांछित अभियुक्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर पापर घाट मोड़ के थोड़ा आगे बाग में जाकर घेराबन्दी करके  मु0अ0सं0-220/20 धारा-302भा0द0वि0 से सम्बन्धित मृतका का पड़ोसी अजय कुमार उर्फ संजय पुत्र लालजी गिरफ्तार किया गया।  तथा पूछतांछ पर उसने हत्या करना स्वीकार किया
 गिरफ्तारी का स्थान पापर घाट मोड़ के थोड़ा आगे बाग में बहद ग्राम धनूपुर
बरामदगी 1.एक चाकू (आलाकत्ल)
2. एक मोबाइल फोन वीवो कम्पनी सिल्वर कलर डुअल सिम

कोई टिप्पणी नहीं