
सुलतानपुर।शासन की मंशानुसार जनपद में लाॅक डाउन प्रभावी रूप से लागू कराया जा रहा है तथा लाॅक डाउन का पालन न करने वाले 368 व्यक्तियों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 करायी गयी है, 123 वाहन सीज किये गये हैं तथा 749 यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अब तक कुल 162 एफ0आई0आर0 तथा अब तक 398 गिरफ्तारी की गयी है।जनपद में कोरोना वायरस की जाॅच हेतु अब तक कुल 626 नमूना लिया गया, जिसमें से 572 नमूना की जाॅच प्राप्त हुई। 54 नमूनों की जाॅच रिपोर्ट आना शेष है।ग्राम राजाउमरी पी0एस0 चांदा में एक व्यक्ति कोरोना पाॅजीटिव पाये गये हैं, जिसके कारण उसे के एक किमी0 त्रिज्या में कन्टेनमेण्ट जोन बनाये गये है। इस परिधि में चार पुरवे तथा लगभग 75 घर व 350 व्यक्ति आयेंगे, जिसके स्वास्थ्य चिकित्सीय परीक्षण के लिये 10 टीमें लगायी गयी हैं, जो घर-धर जाकर कन्टेनमेण्ट जोन में अवस्थित समस्त व्यक्तियों की चिकित्सीय जाॅच करें। कोविड पाॅजीटिव वाले व्यक्ति के घर के 5 सदस्यों को फैसेलिटी कोरेन्टाइन में रख दिया गया है तथा उनका नमूना लेकर जाॅच हेतु भेजा जा रहा है। एल-1 हास्पिटल कुड़वार में कोरोना पाॅजीटिव मरीज जनपद अमेठी की 3 और एक मरीज जनपद बाराबंकी की भर्ती है। इस प्रकार बाहर जनपद की कुल 4 तथा 3 जनपद सुलतानपुर के मरीज भर्ती है, जिनका इलाज चल रहा है। जनपद सुलतानपुर का 1 मरीज एल-3 एस0पी0जी0आई0 में भर्ती है।
जिला सूचना कार्यालय द्वारा जारी
कोई टिप्पणी नहीं