सूरत से आया श्रमिक स्पेशल ट्रेन श्रमिकों को लेकर

सुलतानपुर। सूरत से यात्रियों को लेकर पहुंची ट्रेन। करीब 1200 यात्री पहुंचे जनपद। करीब 800 लोग हैं जनपद के निवासी । सुल्तानपुर समेत आस पास के 5 जिलों के हैं लोग आए हैं श्रमिक ट्रेन से। सभी का मेडिकल चेकप कर बसों से किया जा रहा घरो के लिये रवाना। रोडवेज की बसों से सभी को भेजा जा रहा घर सुल्तानपुर जंक्शन पर आया है श्रमिक स्पेशल ट्रेन मौके पर जिलाधिकारी सी इंदुमती पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा जनपद के आला अधिकारी समेत कई अधिकारी और कर्मचारी रेलवे स्टेशन पर है मौजूद

Post Comment

कोई टिप्पणी नहीं