ब्रेकिंग न्यूज

सीडीओ ने कहा कि लॉकडाउन में मनरेगा योजना देश के लिए आर्थिक शक्ति

सुल्तानपुर-बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी रमेश चन्द्र मिश्र ने धनपतगंज ब्लाक मुख्यालय में रेखा स्वयं सहायता समूह के महिलाओं द्वारा संचालित मास्क व सेनेटाइजर की दुकान का उद्धघाटन किया। सीडीओ द्वारा धनपतगंज ब्लाक के समरथपुर गांव में मनरेगा योजना द्वारा कराये जा रहे तालाब व सड़क निर्माण कार्य को देखा और मनरेगा श्रमिकों को मास्क वितरण किया साथ ही शारिरिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए तथा साबुन से हाथ धुलवाकर सेनेटाइजर करवाया। मनरेगा योजना में तीन अलग-अलग कराये जा रहे कार्यों में 75 श्रमिक मौके पर कार्य करते पाए गए। श्रमिको के खाते में समय से धन भेजने का निर्देश दिया। सीडीओ ने कहा कि लॉकडाउन में मनरेगा योजना देश के लिए आर्थिक शक्ति बन रही हैं, इससे देश की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।सीडीओ ने पंचायत कायाकल्प,प्रधानमंत्री आवास और आंगनबाड़ी कार्यों का निरीक्षण किया। अलग-अलग शहरों से आए मजदूरों को जॉब कार्ड देने के लिए बीडीओ को निर्देश दिया । सीडीओ ने आंगनबाड़ी और कायाकल्प के कार्यों की सराहना की । इस मौके पर बीडीओ धनपतगंज संदीप सिंह, एपीओ मनरेगा मृतुन्जय श्रीवास्तव,ब्लाक मिशन मैनेजर स्वयं सहायता समूह अरुण कुमार शुक्ला,प्रभात कुमार ,अनूप कुमार, प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार तिवारी,ग्राम विकास अधिकारी इंद्रदेव कुशवाहा,बलराम गौड़,प्रतीक सिंह ,आलोक कुमार उपस्थित थे ।
(ब्यूरो)

कोई टिप्पणी नहीं