ब्रेकिंग न्यूज

अयोध्या जमोली बॉर्डर का निरीक्षण किया डीएम और एसपी ने


सुलतानपुर/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से रोकथाम/बचाव के दृष्टिगत सुलतानपुर, अयोध्या जमोली बार्डर (दखिनवारा) का संयुक्त निरीक्षण किया। उन्होंने बार्डर पर काम कर रहीं पुलिस, राजस्व व स्वास्थ्य विभाग की टीम के कार्यों का अवलोकन कर निर्देशित किया कि जनपद के बाहर से आने वाले वाहनों की जाॅच कर, वाहनों, चालकों एवं यात्रियों के सम्पूर्ण विवरण पंजिका में दर्ज किये जायें। स्वास्थ्य टीम द्वारा उनकी थर्मल स्क्रीनिंग करायी जाये तथा संदिग्ध पाये जाने पर फैसेलिटी क्वारंटाइन कराया जाय जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बार्डर पर उपस्थित टीम को निर्देशित किया कि पैदल यात्रियों हेतु नाश्ते व जलपान की व्यवस्था करते हुए सरकारी वाहनों से उन्हें उनके गन्तव्य तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाय। किसी भी दशा में कोई भी यात्री पैदल यात्रा न करने पाये। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि अनाधिकृत वाहनों का प्रवेश जनपद की सीमा में कदापि न होने पाये।

कोई टिप्पणी नहीं