प्रशासन ने तैयारी पूर्ण की श्रमिक स्पेशल ट्रेन
सुलतानपुर। सूरत से श्रमिको को लेकर श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन पर पहुंचने की प्रशासन ने की तैयारी । कोरोना टेस्ट के बाद उनको कोरन्टीन सेंटर भेजा जाएगा । लोगो को ले जाने के लिये रोडवेज की 83 बस रेलवे स्टेशन पर मौजूद पहली ट्रेन 11 बजे तो दूसरी दो घण्टे बाद यानी 1 बजे आने की संभावना रेलवे स्टेशन पर पहली आने वाली ट्रेन में सुल्तानपुर के करीब 800 यात्री हैं दूसरी ट्रेन में जनपद के लगभग 17 यात्री मौजूद एआरएम अविन्द यादव ने बताया कि सभी यात्रियों का विवरण क्रमवार आ चुका है।आने वाले यात्रियों को बसों में सोशल डिस्टेंस का ख्याल करके बिठाया जाएगा। एक बस में 26 यात्रियों को बैठने के निर्देश शासन को ओर से मिले हैं, इसी क्रम में यात्रियों को सोशल डिस्टेंस ध्यान में रखकर बिठाया जाएगा।जनपद के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूददे रहे दिशा निर्देश।
कोई टिप्पणी नहीं