सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु थाना चांदा का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान थाने के कार्यालय, लॉकअप, सीसीटीएनएस, IGRS, महिला हेल्प डेस्क, मालखाने का निरीक्षण किया, अभिलेखों/शस्त्रों का
लोगों से पूछताछ किया एसपी ने
रख-रखाव व थाने में लगे कैमरों व थाना कोतवाल के डिजिटल वालेंटियर ग्रुप को चेक किया इस दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई को देखा व प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही प्रभारी निरीक्षक को जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया करौंदी कला में प्रतापगढ बार्डर को चेक करते हुए आने जाने वाले व्यक्तियो से कडाई से पूछ-ताछ की तथा ड्युटी पर तैनात पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण से लाकडाउन के सम्बन्ध में जानकारी हासिल की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये । कर्मचारिगणों से संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत मास्क लगाने एवं सेनेटाइजर से नियमित हाथ धुलने हेतु ब्रीफ किया गया व चेकिंग के दौरान ड्यूटी पर सतर्क मिले का0 विरेन्द्र कुमार, का0 शुभम कुमार व राजस्व टीम को उत्साहवर्धन हेतु 500 रुपये का पुरस्कार दिया पुलिस अधीक्षक ने।
कोई टिप्पणी नहीं