ब्रेकिंग न्यूज

किसान नेता की हत्या का खुलासा किया पुलिस ने

पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अमेठी  पीयूष कान्त राय के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज  श्यामसुन्दर प्रभारी निरीक्षक थाना अमेठी मय हमराह, प्र0नि0 जगदीशपुर राजेश कुमार सिंह, नि0 देवेश कुमार प्रभारी सर्विलांस सेल व उ0नि0 विनोद कुमार प्रभारी स्वाट टीम, संदीप कुमार राय थानाध्यक्ष कमरौली द्वारा मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल  यूपी 44 एएम 1751 से सवार अभियुक्त सूरज तिवारी व अभियुक्त रोहित तिवारी को आमोद प्रमोद इण्टर कालेज के सामने समय 6 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त सूरज तिवारी की तलाशी 1  रेडमी मोबाइल फोन व अभियुक्त रोहित तिवारी की तलाशी 1 मोबाइल फोन बरामद हुआ जिसे घटना में रैकी करने में प्रयोग किये थे । अभियुक्त सूरज तिवारी की निसानदेही पर घटना में प्रयुक्त 1  तमंचा, 1  खोखा कारतूस 12 बोर अभियुक्त के घर के आंगन में बने बोरिगं के गड्ढे से बरामद हुआ । पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि जमीन को लेकर विवाद था जिसमें प्रमोद मिश्रा हस्तक्षेप करते थे इसलिए 16.05.2020 को अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर हम दोनों प्रमोद मिश्रा को तमंचे से गोली मारकर भाग गये थे । अभियुक्त सूरज तिवारी व रोहित तिवारी से पूछताछ में प्रकाश में आये मोबाइल से रैकी कर प्रमोद मिश्रा की आने जाने की सूचना देने वाले अभियुक्त अनुज सिंह व अभियुक्त अजीत मिश्रा को अन्तू अमेठी रोड कालिकन मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से घटना की रैकी में प्रयुक्त 2  मोबाइल व 1 मोटरसाइकिल प्लैटिना यूपी 44 एल 0846 बरामद हुई । अमेठी पुलिस ने बताया विधिक कार्रवाई की जा रही है पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक डा0 ख्याति गर्ग ने रू0 25000 नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
 16.05.2020 को समय करीब 07:30 बजे रात्रि प्रमोद मिश्र पुत्र हनुमान प्रसाद मिश्र नि0 श्रीरामपुर उमापुर गानापट्टी थाना अमेठी जनपद अमेठी  से घर आते समय लोनियापुर स्कूल के पास मोटरसाइकिल सवार कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी । अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई । जिस सम्बन्ध में मु0अ0स0 232/20 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं