ब्रेकिंग न्यूज

गोली लगने की घटना को पुलिस ने बताया संदिग्ध

सुलतानपुर। प्रभारी निरीक्षक अखण्डनगर द्वारा अवगत कराया गया कि डायल 112 के जरिए सूचना मिली कि बृजेश कुमार शुक्ला पुत्र राम चन्द शुक्ला निवासी मिश्रपुर जलालपुर थाना अखण्डनगर को इन्ही के गांव के शरद व पवन पुत्रगण हरिकेश मिश्रा ने जांघ में गोली मार दी है।  इस सूचना पर SHO अखण्डनगर द्वारा मौके पर पहुचकर घायल को उपचार हेतु सीएचसी लाया गया । जांच की गयी तो पाया गया कि पीडित की जांघ में अन्दर साईड में किसी अन्य चीज से बना घाव का निशान है व पीडित द्वारा बताया गया कि बाल्टी में पानी लेकर शौच के लिए जा रहा था । जबकि बाल्टी गिरी नही घटना स्थल पर बाल्टी वैसे ही पानी भरी रखी है । प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है । घटना की जांच की जा रही है । मौके पर प्रभारी निरीक्षक अखण्डनगर मौजूद । इस सूचना पर SHO अखण्डनगर मौके पर पहुचकर घायल को उपचार हेतु सीएचसी लेकर आये । जहां पर  डाक्टर द्वारा बताया गया कि गोली का निशान है । परन्तु व्लैकनिग और गोली मारने के डायरेक्टस से लग रहा है कि गोली का निशान प्लान्टेड है। घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है, घटना की जांच की जा रही है। शान्ति व्यवस्था की स्थिति अब तक सामान्य है।

कोई टिप्पणी नहीं