ब्रेकिंग न्यूज

निगरानी समितियों को सक्रिय किया B D O ने


सुलतानपुर। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के निर्देश के क्रम में प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी कुड़वार ए0पी0 सिंह ने ग्राम पंचायत कुड़वार, खादरबसन्तपुर एवं भगवानपुर में स्वयं पहुँचकर ग्राम पंचायत निगरानी समितियों को सक्रिय किया। उन्होंने क्वारंटाइन हुए घरों के सामने फ्लायर्स की उपलब्धता आदि सुनिश्चित करायी। उन्होंने विकास क्षेत्र की बड़ी बाजारों, कुड़वार, अलीगंज, राजापुर एवं इस्लामनगर में लाउड हेलर से मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने तथा अति आवश्यक कार्य पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलने की अपील की।  खण्ड विकास अधिकारी कादीपुर ने ग्राम पंचायत निगरानी समितियों को सक्रिय करने हेतु ग्राम पंचायत कसारी एवं बरूवारी का भ्रमण किया लोगों से होम क्वारंटाइन, मास्क का प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की अपील की तथा निगरानी समितियों की बैठक कर उन्हें दायित्वबोध कराया।इसी प्रकार जनपद के सभी विकास खण्डों में खण्ड विकास अधिकारियों ने निगरानी समितियों को सक्रिय करने हेतु स्वयं भ्रमण किया तथा उनके साथ बैठक की।   
 खण्ड विकास अधिकारी बल्दीराय अंजली सरोज ने ग्राम पंचायत बऊरहवा व रिचा देवरा तथा मेघ मऊ पहुँचकर निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामवासियों को लाउड हेलर द्वारा सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करने, मास्क का प्रयोग करने तथा क्वारंटाइन नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने निगरानी समितियों को सक्रिय करने हेतु स्वयं भ्रमण किया तथा उन्हें दायित्वबोध कराया।   

कोई टिप्पणी नहीं