ब्रेकिंग न्यूज

9 मई को शारजहां से 200 यात्रियों को लेकर पहला प्लेन लखनऊ आयेगा

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने आज यहां लोक भवन स्थित मीडिया सेल में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया  कि प्रदेश में विभिन्न राज्यों से 43 ट्रेन लगभग 51,371 प्रवासी कामगारों एवं श्रमिकों को लेकर आ चुकी हैं तथा आज 13 ट्रेन आने की सम्भावना है। उन्होंने बताया कि विभिन्न राज्यों से 43 और ट्रेन चलने पर सहमति हो चुकी है। 53 हजार से अधिक लोग आयेगे। केरल राज्य से पहली ट्रेन लखनऊ आ चुकी है। उन्होंने बताया कि विभिन्न राज्यों से लगभग 55 हजार से अधिक प्रवासी श्रमिकों एवं छात्र-छात्राओं का आदान प्रदान रोडवेज बसों द्वारा किया गया है। इसके अतिरिक्त 9 मई को शारजहां से 200 यात्रियों को लेकर पहला प्लेन लखनऊ आयेगा। प्रतिदिन 30 से 40 हजार श्रमिकों को प्रदेश में लाने का प्रयास किया जा रहा है।  

कोई टिप्पणी नहीं