बल्दीराय क्षेत्र में मिला कोरोना पॉजिटिव जनपद में कोरोना पॉजिटिव 7
सुल्तानपुर । विकासखंड बल्दीराय इब्राहीमपुर गांव निवासी वारिस रजा अंसारी पुत्र सलीम जावेद अंसारी (17) 6 मई को अहमदाबाद से निजी वाहन से अपने गांव इब्राहिमपुर आया था । कन्या प्राथमिक विद्यालय वलीपुर मे कवारेंटाइन था। 12 मई को जांच के लिए रिपोर्ट भेजी गई थी। जिसमे वारिस रजा अंसारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया।पूर्व कोरोना पॉजिटिव मो इरशाद (बल्दीराय)का सहयात्री था । जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाया गया मरीज को एल-1 हॉस्पिटल कुड़वार इलाज के लिए भेज दिया गया है
कोई टिप्पणी नहीं