ब्रेकिंग न्यूज

मुख्यमंत्री को सौंपी 5 करोड़ रुपये का चेक उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने

लखनऊःउत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री कोविड केयर फण्ड मे लोक निर्माण विभाग/सेतु निगम व उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम की ओर से 5 करोड़ रूपये की धनराशि प्रदान किया । उन्होंने 5-कालिदास मार्ग पर मा० मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ को 5 करोड़ रुपए की चेक भेंट की। श्री मौर्य ने बताया कि यह धनराशि लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा दिए गए  1 दिन के वेतन की धनराशि है। उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य  ने बताया कि 5 करोड रुपए की धनराशि में सेतु निगम द्वारा 4335429/-रुपये, राजकीय निर्माण निगम द्वारा 8436371 /-रुपये व लोक निर्माण विभाग द्वारा 37228200/-रूपये की धनराशि एकत्र की गई है। इस अवसर पर प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग  नितिन रमेश गोकर्ण  ,विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग  राजीव रतन सिंह, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक श्री यू०के० गहलौत व उत्तर प्रदेश सेतु निगम के प्रभारी प्रबंध निदेशक अरविंद श्रीवास्तव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं