पिकअप गाड़ी से आए 21 मजदूर को प्रशासन ने कराया क्वारेंटाइन
अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्ष देव पांडेय ने अवगत कराया है कि सरवर हुसैन 50 वर्ष पुत्र अख्तर हुसैन निवासी ग्राम दुल्लापुर रफीउल्लाह 49 वर्ष पुत्र मुजीब उल्लाह निवासी ग्राम दुल्लापुर मोहम्मद शहजाद 20 पुत्र असगर अली निवासी ग्राम दुल्लापुर थाना कुड़वार तहसील सदर सुल्तानपुर तथा मोहम्मद जाबिर 51 वर्ष पुत्र जफर अली निवासी ग्राम भुल्ली पुरवा थानाबल्दीराय सुल्तानपुर पिकअप गाड़ी नंबर MHO4GC7283द्वारा महाराष्ट्र के भिवंडी से आ रहे थे जो थाना क्षेत्र कुड़वार के रवानिया पश्चिम गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सरवर हुसैन पुत्र अख्तर हुसैन तथा रफीउल्लाह पुत्र मुजी बुल्ला को मामूली चोट आई थी जिसके कारण उनका प्राथमिक उपचार कराते हुए covid-19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर के आइसोलेशन वार्ड में क्वॉरेंटाइन कराया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं