ब्रेकिंग न्यूज

पिकअप गाड़ी से आए 21 मजदूर को प्रशासन ने कराया क्वारेंटाइन

अनियंत्रित पिकअप  लखनऊ हाइवे पर पलटी
सुलतानपुर। कुड़वार थाना क्षेत्र के  रवानिया पश्चिम टोल प्लाजा के पास अनियंत्रित पिकअप  लखनऊ हाइवे पर पलटी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविंद पांडेय पहुंचे मौके पर। थानाध्यक्ष कुडवार द्वारा बताया गया कि एक पिकअप गाडी में 21 मजदूर महाराष्ट्र से सुलतानपुर आ रहे थे । पिकअप गाडी का कोई पास नही था । थाना क्षेत्र कुडवार रवानिया पश्चिम के पास पिकअप गाडी (MH 04 GC 7283)  का एक्सेल टूट जाने के कारण गाडी पलट गई । जिसमें 7 व्यक्तियों को चोटें आई है । जिनकों प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया व शेष व्यक्ति टोल प्लाजा की तरफ भाग कर जा रहे थे जहां पुलिस की चेकिंग लगी थी सभी को रोककर क्वारेंटाइन के लिए भेजा गया । कुल यात्रियों में से 2 व्यक्ति जनपद अमेठी के निवासी है । लाँक डाउन उल्लंघन के विरुद्ध बिना पास के मुंबई से यहां आने पर दो ड्राइवर के ऊपर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया
अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्ष देव पांडेय ने अवगत कराया है कि सरवर हुसैन 50 वर्ष पुत्र  अख्तर हुसैन निवासी ग्राम दुल्लापुर रफीउल्लाह 49 वर्ष पुत्र मुजीब उल्लाह  निवासी ग्राम दुल्लापुर मोहम्मद शहजाद 20 पुत्र  असगर अली निवासी ग्राम दुल्लापुर थाना कुड़वार तहसील सदर सुल्तानपुर तथा मोहम्मद जाबिर 51 वर्ष पुत्र जफर अली निवासी ग्राम भुल्ली पुरवा थानाबल्दीराय सुल्तानपुर पिकअप गाड़ी नंबर MHO4GC7283द्वारा महाराष्ट्र के भिवंडी से आ रहे थे जो थाना क्षेत्र कुड़वार के रवानिया पश्चिम गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सरवर हुसैन पुत्र अख्तर हुसैन तथा रफीउल्लाह पुत्र मुजी बुल्ला को मामूली चोट आई थी जिसके कारण उनका प्राथमिक उपचार कराते हुए covid-19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर के आइसोलेशन वार्ड में क्वॉरेंटाइन कराया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं