ब्रेकिंग न्यूज

महिला और 2 बच्चों सहित जलकर मरने वाली घटना का पुलिस ने किया खुलासा


अमेठी।पुलिस अधीक्षक डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन  पर अपर  पुलिस अधीक्षक  दयाराम के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना  संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्र0नि0 शिवरतनगंज अजीत कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में आज  उ0नि0 उपेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 136/20 धारा 306/354डी भादवि व 66ई आईटी एक्ट में वांछित अभियुक्त रामनायक यादव पुत्र त्रिभुवन यादव निवासी भवानीपुर थाना शिवरतनगंज  को मुखबिर की सूचना पर  दोसड़का से इन्हौना चौराहे के पास से गिरफ्तार किया । तलाशी से एक मोबाइल एन्ड्रायड फोन बरामद हुआ । मोबाइल के अवलोकन से अभियुक्त रामनायक यादव के मोबाइल मे मृतका तबस्सुम बानो के आपत्तिजनक फोटो मौजूद मिला।थाना शिवरतनगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
 थाना शिवरतनगंज पर दिनांक 09.05.20 को रात्रि 02.30  बजे  इम्तियाज अहमद पुत्र इस्लाम निवासी भवानीपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी की लिखित सूचना दिया कि दिनाँक 8/5/2020/ को मै अपने घर को रात्रि में घर में आग लगने से चाची तब्सुम बानो पत्नी इसरार अहमद व उनके बेटे नूरू 8 साल व सोयब 5 साल जलने से मौत हो चुकी थी मेरे चाचा इसरार अहमद जो बड़ौदरा में पेण्टिंग का काम करते है । इसरार अहमद पुत्र अब्दुल गफ्फार ने बडोदरा से वापस आकर थाना स्थानीय पर दिनाँक 12.05.20 को मु0अ0सं0 136/20 धारा 306/354डी भादवि व 66ई आईटी एक्ट बनाम रामनायक यादव पुत्र त्रिभुवन निवासी भवानीपुर थाना शिवरतनगंज  के पंजीकृत कराया था । अभियुक्त रामनायक ने घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर बताया कि मै दिसम्बर 2019 मे बडौदरा गुजरात काम करने गया था मेरे गाँव के इसरार अमहमद भी रहते थे जिनका सामान लाकर मै उनकी पत्नी तबस्सुम को दिया था  मोबाइल नम्बर ले लिया था कभी कभी हाल चाल व बातचीत होने लगी  उसको ब्लैकमेल करने लगा जिससे उसने छुब्द होकर अपने बच्चो से ही मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर आत्म हत्या कर ली ।

कोई टिप्पणी नहीं