सुलतानपुर। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव सोमवार की देर रात पर छत पर सो रहे दम्पत्ति की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। डबल मर्डर की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि बेटी के प्रेमी ने संबंधों में बाधा होने पर यह वारदात की। पति और पत्नी का शव रात करीब 12:30 बजे उसी के घर की छत पर पाया गया। दोनों के गले धारदार हथियार से काटे गए हैं सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा, एएसपी ग्रामीण शिव राज, सीओ जयसिंहपुर दलवीर सिंह कई थानों की फोर्स के साथ घटनास्थल पर देर रात तक जमा रहे थाना गोसाईगंज पुलिस ने बताय कि ग्राम-सलारपुर मे कल रात्रि में प्रेम-प्रसंग में लड़की से मिलने आये लालमणि उर्फ लल्लू द्वारा लड़की के माँ-बाप की हत्या कर दी थी। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अभियुक्त लालमणि उर्फ लल्लू पुत्र तुलसीराम निवासी-कासमऊ,थाना-गोशाईंगज को मय आलाकत्ल के 12 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया।
कोई टिप्पणी नहीं