जनपद में आंधी/ तूफान व ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं संबंधित एसडीएम- जिलाधिकारी
सुलतानपुर/ जनपद में कल दिनांक 20 अप्रैल को तेज हवाएं एवं आंधी/ तूफान व ओलावृष्टि के कारण किसान भाइयों की फसलों आदि का नुकसान हुआ है,जिसका आंकलन कर सहायता हेतु जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा समस्त उपजिलाधिकारी/ तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि यथाशीघ्र किसानों के फसलों आदि के नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं, ताकि शासन को अवगत कराते हुए संबंधित किसानों को सहायता प्रदान की जा सके।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त आंधी / तूफान तथा ओलावृष्टि से जनपद में कोई जनहानि/ पशुहानि कोई सूचना नही मिली है।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त आंधी / तूफान तथा ओलावृष्टि से जनपद में कोई जनहानि/ पशुहानि कोई सूचना नही मिली है।
कोई टिप्पणी नहीं